राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा आज, चमोली और उधमसिंह नगर में करेंगे चुनावी रैली

लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को उत्तराखंड में पहले चरण में मतदान होना है। इसके लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की भीड़ उत्तराखंड में उतार दी है। इसी क्रम में आज  12 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चमोली, उधमसिंह नगर और चंपावत में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

तीन जिलों में भरेंगे हुंकार 

बता दें कि शुक्रवार 12 अप्रैल को राजनाथ सिंह चमोली के गौचर, चंपावत के लोहाघाट और उधमसिंह नगर के काशीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह दोपहर 2 बजे श्री रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। वहीं, 12 अप्रैल को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रचार के लिए हरिद्वार के लक्सर आ रहे हैं।

14 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ आएंगे उत्तराखंड

राजनाथ सिंह के बाद 13 और 14 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देंगे। योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को पौड़ी के श्रीनगर और हरिद्वार जिले में जनसभाएं करेंगे। वहीं, 14 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उत्तराखंड पहुंचेंगी। वे चमोली के गोपेश्वर में जनसभा करेंगी। इसके अलावा 16 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा रहेगा। अमित शाह पौड़ी जिले के कोटद्वार में रोड शो और जनसभा करेंगे। इसके बाद 17 अप्रैल को केंद्रीय मंंत्री अनुराग ठाकुर चकराता में जनसभा को संबोधित करेंगे और विकासनगर में रोड शो करेंगे।

पिछला लेख मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, बड़े-बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का प्रणाम
अगला लेख Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook